कटिहार, दिसम्बर 9 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। कुरसेला स्टेशन पर सोमवार को स्टेशन अधीक्षक पंकज कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के सदस्यगण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में स्टेशन परिसर एवं यात्री सुविधाओं से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में प्लेटफॉर्म पर साफ-सफाई बनाए रखने, स्टेशन परिसर में अवैध ठेला-खोमचा हटाने तथा प्लेटफॉर्म संख्या 1 के सुदूर छोर पर यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा स्टेशन के बाहर पीएफ-01 के समीप एआरएमई फिटनेस वैन संख्या 48 की तैनाती को लेकर भी कार्रवाई की बात कही गई। जबकि सीमांचल एक्सप्रेस एवं अवध असम एक्सप्रेस की ठहराव सुविधा बढ़ाने के मुद्दे पर भी चर्चा की गई। समिति ने स्टेशन के दोनों ओर एप्रन ...