प्रयागराज, सितम्बर 8 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सीमांचल एक्सप्रेस से बीते शुक्रवार को प्रयागराज जंक्शन पर उतारे गए 18 बच्चों ने काउंसिलिंग के दौरान नौकरी की बात स्वीकार की। उन्हें दिल्ली और लुधियाना नौकरी के लिए ठेकेदार ले जा रहा था। बच्चों से काउंसिलिंग के बाद सीडब्ल्यूसी ने अपनी रिपोर्ट प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी को भेज दिया था। इसी रिपोर्ट के आधार पर प्रयागराज जीआरपी बच्चों को ले जाने वाले ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई करेगी। इससे पूर्व भी सीमांचल में मानव तस्करी का मामला सामने आने पर एफआईआर दर्ज हुई थी। हालांकि आरोपी की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। सीमांचल एक्सप्रेस से 42 बच्चों को मानव तस्करी कर नई दिल्ली ले जाने की सूचना पर शुक्रवार को आरपीएफ ने 30 बच्चों को ट्रेन से प्रयागराज जंक्शन पर उतारा था। इनमे...