मिर्जापुर, सितम्बर 23 -- मिर्जापुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर अप सीमांचल एक्सप्रेस से आरपीएफ ने सोमवार आठ किशोर संग एक व्यक्ति को धर दबोचा। व्यक्ति के साथ तीन किशोर थे। जबकि अन्य पांच किशोर अलग थे। पकड़ा गया व्यक्ति तीन किशोर को लेकर कानपुर जा रहा था। आरपीएफ ने बरामद सभी किशोर को चाइल्ड लाइन टीम को सौंप दिया है। पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। आरपीएफ प्रभारी चमन तोमर ने बताया कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...