चंदौली, जुलाई 8 -- पीडीडीयू जंक्शन से दानापुर रेलमंडल के कुछमन स्टेशन के समीप बीते रविवार की देर रात डाउन की सीमांचल एक्सप्रेस का चेनपुलिंग कर शराब लोड करने वाले आठ तस्करों को दिलदानगर स्टेशन पर घेराबंदी कर आरपीएफ और जीआरपी ने दबोच लिया। इनके पास से 162 लीटर लगभग 01.18 लाख कीमत का अंग्रेजी और देशी शराब बरामद हुआ। आरोपियों को पीडीडीयू जंक्शन पर स्थित रेलवे मजिस्ट्रेट के यहा पेश कर जेल भेज दिया गया। दिलदारनगर आरपीएफ इंस्पेक्टर एमपी दुबे ने बताया कि शराब तस्करी रोकने के लिए पीडीडीयू जंक्शन से कुछमन से लेकर दिलदरनगर तक के स्टेशनों और अ ाउटरों पर जवानों की तैनाती की गई है। ताकि चेनपुलिंग कर शराब तस्करों को पकड़ा जा सकें। इसी क्रम में बीते रविवार की देर रात सूचना मिली कि कुछमन स्टेशन के समीप कुछ शराब तस्कार शराब की बड़ी खेप सीमांचल एक्सप्रेस में ...