कटिहार, जनवरी 31 -- ् कटिहार। ट्रेनों में बढ़ती भीड़ के कारण हर दिन यात्रियों को अपना टिकट कैंसिंल करवाना पड़ रहा है। प्रयागराज जाने वाली अधिकांश ट्रेन में यात्रियों की तुलना में पहले की अपेक्षा भीड़ कम हो गया है। वैसे रेल यात्री जो भीड़ में यात्रा नहीं करना चाह रहे हैं। वे लोग अपना टिकट कटाव कर रिफंड प्राप्त कर रहे हैं। सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि प्रयाग राज में हुई हादसा के बाद ट्रेन में 23 जनवरी तक रिफंड के लिए यात्री नहीं आते थे। मगर इसके बाद से कुछेक दिन पूर्व हर दिन कमोवेश दो से तीन दर्जन यात्री अपना टिकट का रिफंड प्राप्त कर रहे हैं। पिछले दिन करीब एक सौ से अधिक यात्रियों ने रिफंड प्राप्त कर रहे हैं। हालांकि सिस्टम में 23 से लेकर 30 तक का डाटा प्राप्त होने के बाद भी कुछ कहा जा सकता है। दिन के समय टिकट काउंटर पर नहीं रहती ह...