कटिहार, सितम्बर 12 -- कटिहार, एक संवाददाता ट्रेन में यात्रियों की मोबाइल चोरी का एक अनोखा मामला रेलवे सुरक्षा बल के सामने आया है। रेल मदद एप पर मिली शिकायत पर रेलवे सुरक्षा बल ने सीमांचल एक्सप्रेस के कोच अटैंडेंट सहित दो युवक को चोरी गई मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि रेल मदद एप पर सूचना मिली थी कि सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों का मोबाइल चोरी हो गया। सूचना पर संबंधित ट्रेन के कटिहार स्टेशन पर पहुंचते ही आरपीएफ के एएसआई को तपन कुमार दत्ता द्वारा सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन तलाशी लेने पर दो लोगों को चोरी गई मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी में एक आरोपी संबंधित ट्रेन के कोच अटैंडेंट के रूप में किया गया है। उन्होंने बताया कि मोबाइल चोरी की शिकायत पर एक युवक को चोरी गई मो...