किशनगंज, नवम्बर 4 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता ठाकुरगंज प्रखंड के बरचौंदी हाट में मंगलवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने चुनावी सभा में राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा उन्हें चरमपंथी बताने पर तीखा हमला बोला। ओवैसी ने कहा कि यदि सीमावर्ती क्षेत्र के विकास, मुसलमानों के अधिकारों के लिए लड़ना और उनकी सुरक्षा करना चरमपंथी है, तो वे चरमपंथी हैं। उन्होंने तेजस्वी यादव से व्यंग्यात्मक अंदाज में पूछा कि चरमपंथी शब्द को वे अंग्रेजी में लिखकर दिखाएं। ओवैसी ने यह भी कहा कि मुसलमानों की दाढ़ी और टोपी पहनने पर उन पर चरमपंथी होने का आरोप लगाया जाता है, जो एक अपमान है। उन्होंने कहा कि सीमांचल के हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे। कौन क्या बोलता है इससे फर्क नहीं पड़ने वाला है। जब राजद की सरकार थी तो सीमांचल का विकास क्यों नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...