सुल्तानपुर, अगस्त 27 -- कादीपुर, संवाददाता सीमांकन आख्या की पुष्टि के बाद लगवाए गए पत्थर को उखाड़ने के मामले में पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। लंभुआ तहसील के सराय कल्याण गांव के वीरेंद्र प्रताप सिंह का कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में भूमिधरी की जमीन है। जिसका उन्होंने राजस्व टीम से सीमांकन कराकर पत्थर नसब की कार्रवाई कराई थी। आरोप है कि बीते 8 जुलाई को विपक्षियों ने पत्थर उखाड़कर सीमांकन के निशान को मिटा दिया था। मना करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। राजस्व निरीक्षक की आख्या के बाद पीड़ित द्वारा सोमवार को दी गई तहरीर पर पुलिस ने रोहिनी खोजगीपुर के प्रदीप तिवारी एवं दिव्यांश तिवारी के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिंदी ह...