लातेहार, फरवरी 18 -- बेतला प्रतिनिधि । स्कूल-भूमि का सीमांकन अबतक नहीं कराए जाने की वजह से केचकी मिडिल स्कूल का चहारदीवारी-निर्माण पिछले कई माह से अधर में लटका पड़ा है। इसबारे में स्कूल के हेडमास्टर मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि चहारदीवारी निर्माण के लिए गत दिनों बरवाडीह के ठेकेदार ने जेसीबी के द्वारा गड्ढे की खोदाई की थी। पर आसपास के ग्रामीणों ने उक्त भूमि को खुद के रैयती भूमि होने का हवाला देते निर्माण कार्य को रोक दिया।वहीं हेडमास्टर तिवारी ने ऑनलाइन सर्वे खतियान में अंकित स्कूल की 38 डिसमिल भूमि का सीमांकन के लिए बरवाडीह के अंचलाधिकारी को आवेदन दे दिए जाने की बात बताई। मामले में अंचल के उजरत अमीन झमन सिंह ने कहा बताया कि सीओ मनोज कुमार के आदेश से करीब एक सप्ताह पूर्व भूमि का सीमांकन करने केचकी मिडिल स्कूल गए थे। पर वहां मौजूद बजरंगी स...