बदायूं, जून 30 -- बदायूं। किसान की भूमि पर लगे सरकारी सीमांकन खंभे तोड़ने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में सात नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ फैजगंज बेहटा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संभल जिले के चंदौसी कस्बे के गुरु तेगबहादुर कॉलोनी के रहने वाले रामेंद्र शर्मा की कृषि भूमि का राजस्व विभाग की टीम ने 20 जून को पुलिस बल की मौजूदगी में नक्शा नजर व नाप-तोल के आधार पर सीमांकन किया था। इस दौरान 15 सीमेंटेड खंभे गाड़े गए थे। आरोप है कि 22 जून को पड़ोसी उल्फत, नौरंगी, फूल सिंह, पर्वत सिंह, कल्लू, सुनील कुमार, दीपक कुमार, संजीव और दो अन्य अज्ञात व्यक्ति खेत पर पहुंचे और सीमांकन के लिए लगे सरकारी खंभों को तोड़ डाला। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। रामेन्द्र शर्मा का आरोप है कि आरोपी भूमा...