रामपुर, सितम्बर 12 -- स्मार्ट क्लास के लिए परिषदीय स्कूल का नामांकन करने पहुंचे सफाई नायक को दबंग पिता-पुत्रों ने डंडे दिखाकर रोक दिया। समझाने पर भी नहीं माने और आराजी को अपना बताते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। जातिसूचक शब्दों से अपमानित भी किया। पुलिस ने सफाई नायक की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दायर कर लिया है। नगर के मोहल्ला हक़ीमान निवासी सफाई नायक प्रमोद कुमार के अनुसार मोहल्ला नालापार में स्मार्ट क्लास बनना प्रस्तावित है। बुधवार को वह ठेकेदार इमरोज़ अली के साथ वहां परिषदीय स्कूल के सीमांकन के लिए गया था। आरोप है वहां उनके पहुंचते ही फुंदन खां, उसके बेटे फुरकान, रुस्तम और अकरम लाठी डंडे लेकर निकल आए और आराजी को अपना बताते हुए उनसे गाली गलौज शुरू कर दी। जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए वहां कुछ भी बनने देने से इनकार किया। आ...