गंगापार, जनवरी 27 -- सैदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। उतरांव थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव में दबंगों ने सीमांकन के लिए लगाए गए राजस्व विभाग के पत्थर को उखाड़कर फेंक दिया। मामले की जानकारी पर नायब तहसीलदार ने राजस्व निरीक्षक से रिपोर्ट मांगी है। मामले में शाहबाजपुर निवासी श्लोकीनाथ गुप्ता ने भी उतरांव थाने में दबंगों के खिलाफ नामजद प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। श्लोकी नाथ गुप्ता ने बताया कि पुलिस को बताया कि धारा 24 के तहत राजस्व विभाग द्वारा जमीन का सीमांकन कर पत्थर नसव करा दिया गया था। गांव के ही दबंगों ने पत्थर को उखाड़ कर फेंक दिया। विरोध करने पर गाली गलौज करने के साथ मारपीट की धमकी दे रहे हैं। आरोप है कि जबरन बढ़कर निर्माण कार्य भी कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में नायब तहसीलदार सैदाबाद राजेशकुमा...