गोरखपुर, मई 7 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा थाना क्षेत्र के बड़ी कैली में राजस्व टीम द्वारा भूमि का सीमांकन कर लगाए गए पिलर को उखाड़ दिया। जब पीड़ित ने विरोध किया तो मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। क्षेत्र के कैली निवासी पूर्णमासी की पत्नी इमरती देवी ने पुलिस को बताया कि एसडीएम के आदेश पर राजस्व टीम ने भूमि का सीमांकन किया। जिसपर पिलर लगाकर व दीवार चलाई गई थी। मनबढ़ों ने पिलर उखाड़कर फेंक दिया। जब इसका विरोध किया तो मनबढ़ लाठी डंडा व रॉड लेकर पीटने लगे। बचाने आए पति को भी दौड़ाकर पीटा। पुलिस ने रामप्रकाश, सोनू, दीनदयाल, सोहन के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...