फरीदाबाद, दिसम्बर 24 -- पलवल। हथीन क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम अप्रतिम सिंह ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की है। उन्होंने बताया कि गांव उटावड़ में 30 दिसंबर 2025 को खसरा नंबर-60 के सीमांकन कार्य के दौरान हथीन के नायब तहसीलदार श्रवण कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। यह नियुक्ति भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 के तहत की गई है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट को कार्यकारी मजिस्ट्रेट के अधिकार दिए गए हैं। सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सीमांकन से पहले यह सुनिश्चित किया जाए कि संबंधित जमीन पर किसी न्यायालय का स्टे न हो और कार्य नियमानुसार शांतिपूर्ण ढंग से पूरा किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...