पाकुड़, मई 27 -- अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन ने सोमवार को एनएच प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्य से पूर्व किये जा रहे सीमांकन कार्यों का अवलोकन किया। दरअसल एनएच प्रस्तावित सड़क निर्माण को लेकर भू-अर्जित भूमि का अवार्ड बनाया गया है। उस अवार्ड व एनएच के द्वारा जो सीमांकन किया जा रहा है, इसमें भिन्नता आ रही थी। इसे लेकर कई रैयतो के द्वारा लिखित शिकायत भी की गई थी। जिसकी जांच की जिम्मेदारी भू-अर्जन के अमीन एवं अंचल के अमीन को दी गई थी। जांच के बाद कर्मियों द्वारा मौजा देवपुर, तारापुर, रानीपुर खास एवं सुंदरपुर में पुनः सीमांकन किया गया। जिसकी विस्तृत रिपोर्ट बनाकर जिला भू-अर्जन कार्यालय को समर्पित किया जाएगा। ताकि विभाग द्वारा जो सीमांकन को लेकर पिलर का काम किया जा रहा है, वो सही स्थल पर किया जा सके। मौके पर सीओ मनोज कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

हि...