संतकबीरनगर, जून 8 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के आगापुर-गुलहरिया गांव में जमीन का सीमांकन कर राजस्व टीम द्वारा गाड़े गए पत्थर को गांव के ही कुछ मनबढ़ों ने बीते दिनों उखाड़ कर फेंक दिया। पत्थर उखाड़ने का जब भूस्वामी वृद्ध महिला ने विरोध किया तो मनबढ़ हमलावर हो गए। उसे भद्दी-भद्दी गालियां और जान-माल की धमकी देते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। वृद्ध महिला की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध शनिवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के आगापुर-गुलहरिया गांव निवासी धूपा देवी पत्नी रामनोकर ने बताया कि आगापुर-गुलहरिया में आराजी नम्बर 606 और 607 की वह भूस्वामिनी है। उक्त दोनों आराजी का धारा 24 के तहत पैमाइश के लिए उसने एसडीएम धनघटा की कोर्ट में मुकदमा दाखिल किया था जिसके संबंध में एसडीएम द्वारा पत्थर नसब करने ...