गुमला, दिसम्बर 4 -- गुमला। जिले के भरनो थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला और उसके तीन नाबालिग बच्चों को गुरुवार को सीब्ल्यूसी की टीम ने मानव तस्करों के चंगुल से बचाया। घटना की सूचना मिलते ही गुमला सीब्ल्यूसी की टीम भरनो पहुंची और कार्रवाई की। भनक लगते ही आरोपी महिला विमला देवी महिला और उसके बच्चों को छोड़कर बनारस फरार हो गई। मामले में स्थानीय प्रशासन और सीब्ल्यूसी की सतर्कता ने समय रहते बड़ी घटना टलने में मदद की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...