संतकबीरनगर, मई 9 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। जिले के टीबी के मरीजों की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हालत यह हैं कि एक माह से टू नांट जांच मशीन खराब है। ऐसे में मरीजों की जांच नहीं हो पा रही है। प्रतिदिन जिला टीबी अस्पताल से दर्जनों मरीज जांच के अभाव में वापस लौट जा रहे हैं। जिससे सरकार के टीबी मुक्त भारत के अभियान पर ग्रहण लगता दिख रहा है। जिले में गंभीर टीबी के के मरीजों की पहचान करने के लिए टूनॉट जांच मशीन अस्पताल में लगाई गई है। हर दिन क्षय रोग अस्पताल में दो दर्जन से अधिक मरीज बलगम का सैंपल लेकर पहुंच रहे हैं। लेकिन जब वे सैंपल कलेक्शन कक्ष में पहुंचते हैं तो वहां से मरीजों को यह जानकारी दी जा रही है कि मशीन खराब है जांच नहीं हो पाएगी। ऐसे में इन मरीजों का उपचार जांच के अभाव में नहीं हो पा रही है। मजबूरी में जांच कर...