रांची, मई 15 -- रांची, संवाददाता। सिविल सर्जन कार्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन (टीबी उन्मूलन) कार्यक्रम के तहत एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की गई। इसमें त्वचा परीक्षण और इगरा टेस्ट से सीवाई टीबी से संबंधित जांच की शुरुआत की गई। इसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने किया। सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि सीवाई टीबी एक आधुनिक त्वचा परीक्षण तकनीक है, जिससे एलटीबीआई लेटेंट टीबी इंफेक्शन का पता लगाया जा सकता है। यह उन स्थितियों में उपयोगी है, जब व्यक्ति बैक्टीरिया से संक्रमित तो होता है, लेकिन सक्रिय रूप में टीबी नहीं होता। उन्होंने बताया कि यह जांच पल्मोनरी टीबी के संपर्क में आए 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए उपयुक्त है। डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि यदि परीक्षण स्थल पर 5 मिमी से अधिक सूजन पाई जाती ह...