अलीगढ़, अगस्त 13 -- अलीगढ़। नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन के तहत देशभर में मेगा टिंकरिंग डे के अंतर्गत मथुरा रोड स्थित सीबी गुप्ता सरस्वती विद्यापीठ में मंगलवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य कुमुदेश ने की। निर्धारित एक घंटे के समय में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और तकनीकी कौशल का परिचय देते हुए वैक्यूम क्लीनर का प्रोटोटाइप तैयार किया। यह पहल न केवल नवाचार और तकनीकी दक्षता को प्रोत्साहित करती है, बल्कि यह एंटरप्रेन्योरशिप की दिशा में विद्यार्थियों को प्रेरित करने वाला एक नया भारत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...