गाजीपुर, जनवरी 11 -- गाजीपुर, संवाददाता। महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राजकीय मेडिकल कालेज से संबंद्ध अस्पताल में डायग्नोस्टिक सेंटर की कंप्लीट ब्लड काउंट (सीबीसी) जांच मशीन खराब है। इससे प्रतिदिन करीब दौ सौ मरीजों को निजी लैब में जांच कराना पड़ रहा है। जिला अस्पताल के ओपीडी या इंमरजेंसी में तीमारदार मरीज को लेकर पहुंच रहे है। लेकिन इसमें अधिकतम मरीज वायरल फीवर, बीपी, शुगर सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित रहते है। चिकित्सक मरीजों को सीबीसी के साथ ही अन्य जांच के भी लिखते है। लेकिन मरीज जब पर्ची लेकर काउंटर पर पहुंचते है तो पता चलता की मशीन खराब है। जिसके बाद मरीजों को निजी लैब से जांच करानी पड़ती है। इससे आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं कई मरीज धनाभाव में निराश होकर लौट जाते है। अस्पताल के सीएमएस डा. केएन चौधरी ने बताया कि लैब में खर...