मधुबनी, नवम्बर 5 -- मधुबनी। सदर अस्पताल में ओपीडी के पैथॉलाजी की स्थित काफी दयनीय है। कहने को जिला का सबसे बड़ा अस्पताल है। मगर यहां पर सुविधाएं नदारद हैं। यहां कहने को तो 24 घंटे पैथालॉजी संचालित हैं। 53 तरह की जांच भी होती है। मंगलवार को पड़ताल के दौरान कई गंभीर चीजें निकलकर सामने आई। सबसे महत्वपूर्ण जांच सीबीसी नहीं हो रही थी। इसके अलावा जांच में भी देरी होने से मरीजों को अगले दिन जांच की रिपोर्ट के साथ डॉक्टर से मिलने की मजबूरी बन जाती है। स्वास्थ्य कर्मियों के अनुसार हर दिन करीब 150 से अधिक मरीज ऐसे पहुंचते हैं जिनका सीबीसी जांच लिखी जाती है, मगर वहां जांच नहीं होने से मरीजों को सीबीसी के लिए निजी जांच घर जाना पड़ता है। महराजगंज की पुनीता कुमारी, रामपुर रहिका की विभा कुमारी समस्तीपुर की वर्षा कुमारी वहां पर अपनी जांच की पर्ची लेकर पह...