धनबाद, जुलाई 3 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल की क्लिनिकल पैथोलॉजी में बीते एक महीने से कंप्लीट ब्लड काउंट (सीबीसी) टेस्ट बंद है। अब बिलीरूबिन की जांच भी बंद हो गई है। इसका कारण टेस्ट में इस्तेमाल रीजेंट (केमिकल) की कमी है। यह जांच बंद होने के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों को अस्पताल में पीपीपी मोड पर संचालित एगिलस डायग्नोस्टिक में जांच करानी पड़ रही है। वहां उन्हें पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। यही नहीं सरकारी जांच घर में जांच नहीं होने के कारण एगिलस में मरीजों की भीड़ लग रही है। बुधवार को भी ओपीडी के समय वहां मरीजों की भारी भीड़ थी। इसके काउंटर पर पहले जांच के लिए पैसे जमा करने और सैंपल देने की आपाधापी मची हुई है। वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि रीजेंट के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही ...