कटिहार, जुलाई 13 -- कटिहार। पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा संचालित होने वाली सीबीसीएस सेकंड सेमेस्टर प्रायोगिक परीक्षा जून 2025 के लिए जिले में भी डीएस कॉलेज, के बी झा कॉलेज और एमजेएम महिला कॉलेज को केंद्र बनाया गया है। डीएस कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर नारायण झा और शंभू कुमार यादव ने बताया कि विज्ञान विषयों के लिए डी एस कॉलेज और के बी झा कॉलेज को केंद्र बनाया गया है। डी एस कॉलेज में आरडीएस कॉलेज के परीक्षार्थियों का भी केंद्र बनाया गया है। के बी झा कॉलेज को सीताराम चमडिया डिग्री कॉलेज और आर वाई मनिहारी कॉलेज के परीक्षार्थियों का केंद्र बनाया गया है। मनोविज्ञान विषय के लिए डीएस कॉलेज में एमजेएम महिला कॉलेज, सीताराम चमडिया डिग्री कॉलेज, बीएम कॉलेज बरारी और आर वाई कॉलेज मनिहारी तथा के बी झा कॉलेज में आरडीएस कॉलेज सलमारी, बी डी कॉलेज बारस...