कटिहार, जून 17 -- कटिहार, निज संवाददाता पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा संचालित होने वाली सीबीसीएस सेकंड सेमेस्टर जून 2025 सत्र 2024- 28 की परीक्षाएं 17 जून से प्रारंभ होगी। इसके लिए जिला में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। डीएस कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर नारायण झा और शंभू कुमार यादव ने बताया कि डीएस कॉलेज केंद्र पर आरडीएस कॉलेज सलमारी के परीक्षार्थियों का केंद्र बनाया गया है। परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली पूर्वाहन 10 बजे से और द्वितीय पाली अपराहन 2 बजे से। प्रत्येक पाली 3 घंटे की होगी। एमजेसी विषय की परीक्षाएं 17 और 18 जून को, एमआईसी विषय की परीक्षाएं 19 और 20 जून को, एमडीसी विषय की परीक्षाएं 21 और 22 जून को तथा एईसी विषय की परीक्षाएं 23 जून को आयोजित होगी। डॉ झा ने बताया कि डीएस कॉलेज और बी डी कॉलेज बारसोई के परी...