मुंगेर, जून 26 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीबीसीएस पाठ्यक्रम के तहत सेमेस्टर-4 के एईसी-4 (एबिलिटी एन्हांसमेंट कोर्स) के तहत विद्यार्थियों को एनएसएस या एनसीसी में से किसी एक का चयन करने का विकल्प मिलेगा। एनएसएस समनव्यक मुनीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस निर्णय से विद्यार्थियों में सामाज सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और वे अपने व्यक्तित्व विकास की दिशा में बेहतर रूप से आगे बढ़ सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह बदलाव छात्रों को सामाजिक जिम्मेदारी निभाने और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का अवसर देगा। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की भावना के अनुरूप है। इसमें शिक्षा को कौशल, सेवा और संस्कार से जोड़ने पर जोर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...