समस्तीपुर, अक्टूबर 15 -- समस्तीपुर। चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर कला एवं विज्ञान (प्रतिष्ठा) सत्र 2025-29 (सी बी सी एस ) के वैसे छात्र/छात्राएं जिनका नाम नामांकन के लिए कॉलेजों के लिए ऑन स्पॉट चयन सूची में आया है। वैसे सभी चयनित अभ्यर्थियों का नामांकन महाविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से 14 और 15 अक्टूबर तक लिया जाना है। चयनित छात्र/छात्राओं को नामांकन के लिए आवश्यक कागजातों को अपने कॉलेज में बनाए गए सत्यापन कोषांग से सत्यापित कराकर महाविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन नामांकन कराना है। उनके लिए एडमिशन से लेक्शन लेटर की 1 प्रति, कॉमन एप्लिकेशन फॉर्म की 1 प्रति, कॉलेज या स्कूल परित्याग प्रमाण पत्र की मूलप्रति, इन्टर का प्रवेशपत्र (स्व अभिप्रमाणित) की 1 प्रति, इंटर का अंकपत्र (स्व अभिप्रमाणित) 1 प्रति (सत्यापन के लिए इन्टर का मूल अंक ...