समस्तीपुर, नवम्बर 4 -- समस्तीपुर, निसं। चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम (सीबीसीएस) सत्र 2025-29 में नामांकित अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन कराने की तैयारी शुरू हो गई है। जिले के सभी अंगीभूत व सम्बद्ध कॉलेजों में इस पाठ्यक्रम में साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स (प्रतिष्ठा) में नामांकित अभ्यर्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। इसको लेकर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा ने सभी कॉलेजों के प्रिंसिपलों को पत्र जारी किया है। पत्र में बताया गया है कि नामांकित अभ्यर्थियों का विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित राशि छह सौ 600/- भुगतान कर रजिस्ट्रेशन करना है। जिसके लिए सात नवंबर से 21 नवंबर तक का समय निर्धारित किया गया है। रजिस्ट्रेशन के बाद दो प्रिंटेड प्रति निकालकर एक प्रति अपने पास एवं दूसरी प्रति अपने-अपने महाविद्यालय में 5...