लखनऊ, अगस्त 5 -- सीबीसीआईडी के एएसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी की मौत के मामले में महानगर पुलिस ने हत्या समेत अन्य बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। सोमवार को मुकेश प्रताप सिंह उनके पिता, तहसीलदार भाई, मां और बहन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को नोटिस जारी कर दी है। जल्द ही सभी का बयान दर्ज होगा। आरोपितों के बयान दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। इस मामले में अभी मुकेश प्रताप सिंह के साले व वादी मुकदमा प्रमोद कुमार के भी बयान दर्ज करेगी। मुकेश मूल रूप से इटावा भीमनगर अजीतनगर के रहने वाले हैं। इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। तफ्तीश में लगी पुलिस टीम एएसपी के घर के सीसी कैमरे की फुटेज का अवलोकन करेगी। एक बार और घटनास्थल का निरीक्षण किया जाएगा। इसके साथ ही फ...