सुल्तानपुर, अक्टूबर 10 -- सुलतानपुर, संवाददाता। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के नेकराही में 38 साल पूर्व सीबीसीआईडी के अभियोजन अधिकारी सुरेश चन्द्र अग्निहोत्री की हत्या में अभियोजन के गवाह सेवानिवृत्त डीआईजी सुशील कुमार सिंह को तलब कर कोर्ट ने लखनऊ के पुलिस अधीक्षक को पत्र जारी किया है। न्यायाधीश संतोष कुमार ने साक्ष्य नहीं दर्ज कराने पर उनकी पेंशन रोकने का आदेश भी दिया है। शाहजहांपुर के कस्बा जलालाबाद निवासी रहे अभियोजन अधिकारी सुरेश चंद्र अग्निहोत्री लखनऊ में रहते थे। वे गोसाईगंज थाना क्षेत्र में 134 किलोग्राम अफीम बरामदगी के मुकदमे में 28 फरवरी 1987 को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में मुकदमे की पैरवी के लिए आए थे और देर होने पर गोसाईगंज थाने में रुक गए थे। आरोप है कि उनकी हत्या कर लाश कोतवाली देहात थाने के नेकराही गांव के एक कुएं मे...