अलीगढ़, जुलाई 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आयकर विभाग के अफसरों व कर्मचारियों ने बुधवार को मैरिस रोड स्थित आयकर कार्यालय पर लंच समय में विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। ज्वाइंट काउंसिल ऑफ एक्शन (जेसीए) के आह्वान पर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के ढुलमुल रवैये पर विरोध प्रदर्शन किया गया। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड नई दिल्ली के समक्ष मांगे लंबित चल रही हैं, जिसमें सहायक आयकर आयुक्तों (2024 बैच) का नियमितीकरण, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ परिक्षेत्रों में ऐडहॉक पदोन्नति, अंतर्प्रभार तबादला नीति शामिल है। आयकर राजपत्रित अधिकारी ऐसोसिएशन अलीगढ़ के सचिव अन्जनेश कुमार ने कहा कि केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने शायद यह निर्णय कर लिया है कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों के हितों की मांगों पर बिना किसी भी प्रदर्शन व आन्दोलन के संज्ञान नहीं लिया जाए...