रुद्रपुर, जुलाई 16 -- रुद्रपुर, संवाददाता। हरेला पर्व पर नगर निगम रुद्रपुर, टाटा मोटर्स और आईएसडी के सहयोग से फाजलपुर महरौला स्थित सीबीजी प्लांट परिसर में 'फ्रैगरेंस फॉरेस्ट' की शुरुआत हुई। मेयर विकास शर्मा ने शुभारंभ किया। मेयर शर्मा ने बताया कि जापान की मियावाकी तकनीक से करीब एक एकड़ में घना सुगंधित वन विकसित किया जाएगा। मियावाकी तकनीक के तहत पौधे तेजी से बढ़ते हैं और एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं। यह प्रयोग सफल रहा तो शहर के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह के वन लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण जरूरी है और समाज के विभिन्न वर्गों को इस मुहिम से जोड़ा जाएगा। हर समाज को पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी दी जाएगी और वन का नाम उसी समाज के नाम पर रखा जाएगा। आईएसडी के अध्यक्ष डॉ. अमित श्रीवास्तव ने बताया कि फ्रैगरेंस फॉरेस्ट ...