लखीमपुरखीरी, अगस्त 20 -- डीसीएम श्रीराम शुगर मिल अजबापुर के बायो कंप्रेस्ड सीबीजी प्लांट से निकलने वाले केमिकल युक्त वेस्टेज पानी से पास पड़ोस के किसानों की फसलें सूखकर नष्ट हो रही हैं। प्लांट से केमिकल युक्त पानी छोड़ा जा रहा है जो चक रोड से होते हुए किसानों के खेतों में पहुंचता है। जिससे किसानों को काफी नुकसान हो चुका है। किसान आलोक पाण्डेय की दो बीघा घुइयां की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है। इस बात की शिकायत लेकर जब पीड़ित किसान आलोक पाण्डेय ने इसकी शिकायत की तो उसे सही जवाब नहीं मिला। किसानों ने बताया कि यदि इस तरह से केमिकल युक्त पानी खेतों में जाता रहा तो जमीन बंजर होने का खतरा है। इससे किसान भुखमरी की कगार पर आ जाएंगे। आरोप है कि प्लांट के द्वारा सरकारी चकरोड पर कब्जा करके रास्ते में पक्के पिलर बनाने के साथ पानी की टंकी भी रख दी है। जि...