बरेली, मई 12 -- सीबीगंज से चार किशोर लापता हो गए। इनमें से तीन के परिजन ने डीजे संचालक पर शक जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीबीगंज में मथुरापुर की रहने वाली गुड्डी ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे गांव में ही रहने वाला रितिक उनके 13 वर्षीय बेटे रोहित और गांव के ही विजय व आयुष को लेकर गया था। इसके बाद उनके बच्चे वापस नहीं आए। उन्होंने रितिक के बहनोई हाकिम व बहन मीनू से पूछा तो कोई सही जानकारी नहीं दी। उन्हें पता चला है कि रितिक जिस भगवानदास के डीजे पर काम करता है, वह तीनों बच्चों को डमरू चौराहा तक छोड़कर आया था। इस पर उन्होंने भगवानदास से पूछा तो वह उन्हें धमकाने लगे। सीबीगंज इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि तीनों बच्चों के साथ 15 साल का एक अन्य लड़का भी गया है। उसके परिवार वालों ने ...