बरेली, नवम्बर 19 -- बरेली। शहर का सीबीगंज इलाका अवैध निर्माण का गढ़ बनता नजर आ रहा है। सोमवार को भी यहां बसाई जा रही दो अवैध कॉलोनियों पर बरेली विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई की वहीं मंगलवार को खेती की जमीन पर बसाई जा रही दो अवैध कॉलोनी को भी टीम ने ध्वस्त कर दिया है। बीडीए के उपाध्यक्ष डा. ए मनिकंडन ने बताया कि सीबीगंज के जोहरपुर में माखन लाल साहू के द्वारा लगभग 13 बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के भूखंडों का चिन्हांकन, सड़क, नाली एवं बाउन्ड्रीवाल आदि का कार्य किया जा रहा था। इसके साथ ही सीबीगंज के मथुरापुर में वाजिद, तसलीम रजा, मो. फरह और मुन्ने खां आदि द्वारा लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के भूखंडो का चिन्हांकन, सड़क, नाली, साइट ऑफिस व बाउन्ड्रीवाल आदि का कार्य किया जा रहा है जिस पर दोनों अ...