बरेली, जुलाई 4 -- औषधि विभाग की टीम ने गुरुवार को सीबीगंज के बल्लाकोठा में छापा मारा। वहां अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर सील कर दिया। मौके से 90 हजार की दवाएं बरामद हुई हैं। टीम ने 10 दवाओं का सैंपल भी लिया है जिनको जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है। टीम इसकी भी जांच कर रही है कि अवैध मेडिकल स्टोर संचालक दवाएं कहां से खरीदता था। सहायक आयुक्त (औषधि) को सूचना मिली थी कि सीबीगंज के बल्लाकोठा में अवैध तरीके से मेडिकल स्टोर का संचालन किया जा रहा है। उनके निर्देश पर औषधि निरीक्षक राजेश कुमार और अनामिका अंकुर जैन ने संयुक्त रूप से वहां छापा मारा। अवैध मेडिकल स्टोर का संचालन कर रहे नेकपाल से औषधि निरीक्षक ने पूछताछ की। मौके पर वह मेडिकल स्टोर का लाइसेंस नहीं दिखा सका। उसके पास दवाओं की खरीद और भंडारण से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं थे। टीम ने वहां रखीं...