बरेली, जनवरी 22 -- सीबीगंज पुलिस ने कई आपराधिक मामलों में शामिल रहे विकास रस्तोगी को छह माह की अवधि के लिए जिला बदर (तड़ीपार) कर दिया। पुलिस टीम ने उसे रामपुर बॉर्डर पर जनपद की सीमा से बाहर छोड़ा। सीबीगंज के पस्तौर नई बस्ती निवासी विकास रस्तोगी के खिलाफ इलाके में दबंगई की शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस ने उसके खिलाफ जांच कराई। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि विकास रस्तोगी के खिलाफ सीबीगंज थाने में चोरी, अवैध शराब की तस्करी और माल बरामदगी जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। इन मामलों में आरोप पत्र न्यायालय भेजे जा चुके हैं। किसी भी वाद में वह दोषमुक्त नहीं हुआ है। अपर जिलाधिकारी (नगर) के आदेश के अनुपालन में उप्र गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि विकास अगले 6 माह की अवधि के भीतर जनपद की ...