आरा, जनवरी 30 -- पीरो। झांकी और मार्च पास्ट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सीबीएससी स्कूल के प्रबंध निदेशक संतोष सिंह ने सम्मानित किया। लगभग दो दर्जन छात्र सम्मानित किये गये। मौके पर उपस्थित छात्रों और अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए संतोष सिंह ने कहा कि आर्ट और कल्चर में छात्रों को बेहतर बनाने के अतिरिक्त क्लास आयोजित होगी। छात्रों का क्षमतावर्धन को लेकर अभिभावकों और शिक्षकों के बीच समन्वय को लेकर काउंसलिंग की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। विशेष शिक्षकों को खास तौर पर तैनात कर अलग-अलग विषयों में कमजोर छात्रों की पहचान कर ट्रेंड किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...