मेरठ, सितम्बर 2 -- सीबीएसई ने नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अभिभावकों की भूमिका को और सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। बोर्ड ने 4 से 18 सितंबर 2025 तक देशभर में विभिन्न शहरों में ऑफलाइन पेरेंटिंग वर्कशॉप आयोजित करने की घोषणा की। कार्यशाला का उद्देश्य सीबीएसई पेरेंटिंग कैलेंडर 2025-26 को प्रभावी ढंग से लागू करना, बच्चों की शैक्षणिक, सामाजिक और भावनात्मक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अभिभावकों को व्यवहारिक रणनीतियों से सशक्त बनाना है। इस बारे में सहोदय के अध्यक्ष राहुल केसरवानी का कहना है कि यह पेरेंटिंग कैलेंडर जल्द शुरु भी होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...