सीवान, मई 14 -- ममसीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली ने 12 वीं व 10 वीं का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया। सीबीएसई 12 वीं व 10 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही सफल छात्र-छात्राओं व उनके परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे। सीबीएसई की परीक्षा में अपने बेटे-बेटियों की सफलता से परिजन खुशी से फूले नहीं समा रहे। बहरहाल, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली ने 12 वीं व 10 वीं की परीक्षा में केन्द्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर समेत अन्य स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया है। केन्द्रीय विद्यालय के 20 छात्र-छात्राएं सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में सफलता हासिल किए हैं। शोयब अख्तर ने 500 में 476 अंक प्र...