बोकारो, मई 13 -- पेटरवार। पेटरवार के रघुनाथ पुरम स्थित लीला जानकी पब्लिक स्कूल के छात्र- छात्राओं ने सी बी एस ई 12 वीं की परीक्षा में सौ फीसदी सफलता प्राप्त कर परचम लहराकर विद्यालय, माता-पिता और गांव का नाम रौशन करने में सफलता प्राप्त की। विद्यालय में अध्यनरत सीबीएसई की12वीं कक्षा की तीनों संकायों आर्ट्स, कॉमर्स एवं साइंस में बेहतर प्रदर्शन किया है। जिन विद्यार्थियों ने विद्यालय को गौरवान्वित किया है उनमें आर्ट्स में विष्णु देव जायसवाल 85 फीसदी, कॉमर्स में वैष्णवी कुमारी 64 फीसदी और साइंस में प्रियांशी किरण ने 93 फीसदी प्राप्तांक पाकर स्वयं के साथ-साथ अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम रौशन किया है। विद्यालय के निदेशक नीरज कुमार सिन्हा ,प्राचार्य अमर प्रसाद ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की ...