शामली, मई 15 -- सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में देशभर में जनपद का नाम रोशन करने वाली स्कॉटिश इंटनरेशनल स्कूल की टॉपर सीवा जैन के लिए बुधवार की नई सुबह वीआईपी की तरह रही। 500 में से 499 अंक प्राप्त कर देशभर में नाम करने वाली सीवा जैन और उसका परिवार दो बजे सोया और सुबह चार बजे उठ गया। बेटी की उपलब्धि और चौतरफा मिल रहे सम्मान से परिवार के लोग गदद है। दो घंटे सोने के बाद भी सावी और परिजनों के चेहरे पर थकान दूर तक नहीं थी। सुबह उठते ही बधाई देने वालों का तांता फिर शुरू हो गया। शमाली एवं खतौली आदि से बधाई देने वालों का तांता लगा रहा है। डीएम ने भी सावी जैन को सम्मानित किया। पूर्व केबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने भी घर पहुंचकर सावी को शुभकामनाएं दी। सीबीएसई 12 वीं में देशभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली स्कॉटिशन इंटरनेशनल की छात्रा सावी जैन ने ...