चक्रधरपुर, मई 13 -- चक्रधरपुर। सीबीएसई बोर्ड प्लस टू की परीक्षा में चक्रधरपुर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने शत प्रतिशत परिणाम प्राप्त किया है। विद्यालय की छात्रा स्नेहा चौधरी ने प्लस टू कॉमर्स की परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। उन्होंने इंग्लिश में 90, इन्फॉर्मेशन प्रैक्टिस में 89, इकोनॉमिक्स में 90, बिजनेस स्टडी में 85 अकाउंटेंसी में 77 और फिजिकल एजुकेशन में 93 अंक हासिल कर 90 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। रेलकर्मी पिता अमित चौधरी और माता गृहिणी शुभ्रा चौधरी की बेटी स्नेहा चौधरी आगे जाकर बीबीए तथा बंगलुरू में एमबीए के करने की पढ़ाई पूरी करने के बाद वित प्रबंधक बनने का लक्ष्य रखा है। वहीं द्वितीय टॉपर अलीशा शगुफ्ता पिता जियाज अहमद अंसारी माता गृहिणी ...