शामली, फरवरी 28 -- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की 12 वीं के रसायन विज्ञान के प्रश्नपत्र की परीक्षा आयोजित हुई। इस दौरान 1844 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 38 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं ने प्रश्न-पत्र को आसान बताया। गुरुवार को जिले के नौ परीक्षाकेंद्र स्काटिश इंटरनेशनल स्कूल, सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल, सेंटर आर सी स्कूल, मदर लैंड पब्लिक, राक गोल्ड एकेडमी, मेपल्स एकेडमी, अर्पण पब्लिक स्कूल, सेंट आरसी झिंझाना में पर सीबीएसई इंटर की रसायन विज्ञान की परीक्षा आयोजित हुई। जिला कोर्डिनेटर एवं स्काटिश इंटरनेशनल स्कूल की प्रधनाचार्या आशु त्यागी ने बताया कि रसायन विज्ञान की परीक्षा के लिए 1844 कुल पंजीकृत थे। इनमें 1806 उपस्थित रहे, जबकि 38 अनुपस्थित रहे। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा दे...