देवरिया, मई 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी हो गए। इसमें बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अच्छे अंक हासिल किया। देवरिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल की रागिनी शाही ने 98.4% अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर इसी विद्यालय की दो बच्चियों अनुष्का मिश्रा और हर्षित गुप्ता 98% के साथ रही। पीडी एकेडमी के एकाग्र सिंह 97.4% के साथ जिले में तीसरे स्थान पर रहे। शानदार परिणाम से छात्र-छात्राओं के हौसले बुलंद हैं। स्कूल पहुंचकर बच्चों ने जमकर खुशियां मनाएं एक दूसरे को बेहतर परिणाम पर बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...