प्रयागराज, फरवरी 21 -- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं भौतिक विज्ञान के प्रश्नपत्र ने छात्र-छात्राओं को रुला दिया। शुक्रवार को सुबह 10:30 से 1:30 बजे की पाली में संपन्न परीक्षा का प्रश्नपत्र इतना कठिन था कि अधिकांश परीक्षार्थी तीन घंटे में भी हल नहीं कर सके। पेपर देकर परीक्षा केंद्र से बाहर निकल रहे कई विद्यार्थियों की आंखे बाहर परिजनों को देखकर छलक पड़ी। महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर की छात्रा नित्या गुप्ता ने बताया कि पेपर बहुत लंबा था, जिसके कारण बहुत से छात्र निर्धारित समय में पूरा पेपर हल नहीं कर सके। कुछ प्रश्न सिलेबस से बाहर के थे, जिसके लिए वह तैयार नहीं थे। कुछ प्रश्न उलझाऊ थे और उनके लिए विषय का गहरा ज्ञान बहुत जरूरी था, खासतौर से मल्टीपल च्वॉयस प्रश्न (एमसीक्यू)। कह सकते हैं कि प्रश्नपत्र औसत छात्रों के लिए नहीं ...