बलिया, फरवरी 17 -- बलिया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं शनिवार से जिले के 18 केंद्रों पर पर चल रही है। सोमवार को इंटरमीडिएट की फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा शांतिपूर्ण और शुचिता के साथ सम्पन्न हुई। परीक्षा सुबह 10.30 से शुरू हुई जो दोपहर 1.30 बजे समाप्त हो गई। आज 7200 परीक्षार्थियों ने सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा दिया। समय-समय पर सचल दल और अन्य अधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...