गोपालगंज, मई 26 -- आवेदन पत्र के साथ 10वीं का अंक पत्र और विद्यालय त्याग प्रमाणपत्र देना अनिवार्य छात्र-छात्राएं समय रहते दस्तावेज कर लें तैयार, नहीं तो हो सकती है परेशानी कुचायकोट। एक संवाददाता सीबीएसई बोर्ड की 10वीं परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए 11वीं कक्षा में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक विद्यार्थियों को आवेदन पत्र के साथ 10वीं का अंक पत्र और विद्यालय त्याग प्रमाणपत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। जो छात्र बिहार बोर्ड से मैट्रिक पास करके सीबीएसई बोर्ड के किसी विद्यालय में 11वीं में नामांकन लेना चाहते हैं, उन्हें अपने आवेदन के साथ तीन प्रमुख दस्तावेज अंक पत्र, विद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र तथा माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने होंगे। वहीं जो छात्र सीबीएसई से 10वीं पास करने के बाद बिहार बोर्ड से इंटरमीडिएट की ...