कोडरमा, दिसम्बर 4 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। सीबीएसई ने 10-12वीं की 2026 की बोर्ड परीक्षा के लिए प्रायोगिक, प्रोजेक्ट और आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा की तिथि के साथ ही स्कूलों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) भी जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं एक जनवरी से शुरू होंगी और 14 फरवरी तक चलेंगी। बोर्ड ने स्कूलों को अंक प्रविष्टि सही करने के लिए कहा है। बोर्ड ने कहा है कि जिस दिन परीक्षा होगी, अंक भी उसी दिन अपलोड करने होंगे। इसके साथ ही बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का बैच बनाकर फोटो भी अपलोड करनी होगी, जिसके लिए बोर्ड की ओर से लिंक भी उपलब्ध कराया जाएगा। एलओसी में जिनका नाम, वहीं होंगे शामिल: बोर्ड ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि जिन बच्चों का नाम एलओसी (लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स) में होगा, वहीं परीक्षा में शामिल होंगे। यदि...