मुंगेर, मई 14 -- मुंगेर, नगर संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने मंगलवार को 12 वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद अब 10 वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दीया है। 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में राज्य भर से कुल 93.66 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जिसमें मुंगेर नैट्रोडेम एकेडमी के छात्र-छात्राएं ने भी अपने सफलता का परचम लहराया है। इस विद्यालय के लगभग 8 छात्राओं ने परीक्षा के शत-प्रतिशत नंबर के करीब मार्क्स हासील कर अपने मां-बाप के साथ विद्यालय का नाम रौशन किया है। सीबीएसई द्वारा जारी रिजल्ट में विद्यालय के प्रथम तीन बच्चे ने प्रथम तीन स्थान पर 96 प्रतिशत या उससे उपर अंक लाया है। जिसमें प्रथम स्थान पर वासुदेवपुर आईटीसी पार्क निवासी अंकिता पांडेय ने 96.80 प्रतिशत लाकर स्कूल टॉपर किया है तो वहीं दूसरे स्थान पर ...